वीवो ने 5500mah बैटरी और 80W के चार्जर के साथ Vivo T3 Ultra 5G मोबाइल को लॉन्च करने की जताई उम्मीद।
वीवो एकबार फिर से अपने इस आने वाले धमाकेदार मोबाइल फोन से कस्टमर्स की दिल में राज करने वाला है। Vivo T3 Ultra 5G Mobile इसी सप्ताह लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट बैनर से यह जाकारी प्राप्त हुई है।
Vivo T3 Ultra 5G Mobile Phone में प्रोसेसर को मीडियाटेक डिमेंसिटी 9200+ के साथ देखा जा सकता है। साथ ही 5500mah की बैटरी, और 80W का फास्ट चार्जर भी प्रोवाइड किया जा सकता है। IP68 वाटर और धूल मिट्टी की रेजिस्टेंस फीचर भी देखने को मिल सकता है।
Vivo T3 Ultra 5G Launch date.
वीवो के नए मॉडल Vivo T3 Ultra 5G को लॉन्च करने तैयारी हो चुकी है। अभी लॉन्च डेट की निश्चित जानकारी ऑफिशियली ओपन नहीं को गई है। लेकिन फ्लिपकार्ट के बैनर और अन्य न्यूज एजैंसी द्वारा ज्ञात हुआ है। कि Vivo अपने इस मॉडल को 12 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। वास्तव में यह ब्रांड काफी धमाका करने वाला है।
Vivo T3 Ultra 5G Price .
Vivo T3 Ultra 5G की कीमत ऑलमोस्ट 30,000 रूपए तक हो सकती है। यह प्राइस 35,000 तक भी जा सकती है। अभी तक Vivo T3 Ultra 5G की वास्तविक कीमत का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है। लेकिन इसके पिछले मॉडल और उनके स्पेसिफिकेशन और प्राइस के अनुसार भी इसकी प्राइस का अंदाजा लगाया जा सकता है। जो वास्तविक रूप से 30,000 से 35,000 रूपए तक हो सकती है।
Vivo T3 Ultra 5G Key Specifications.
Vivo T3 Ultra 5G में ड्यूल रियर कैमरा को ऑफर किया जा सकता है। इसका ड्यूल रियर कैमरा 50MP Sony IMX921 Primary Sensor Camera Lense के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसका सेल्फी कैमरा भी 8MP के साथ प्रोवाइड किया सकता है।
Vivo T3 Ultra 5G में स्टोरेज की कुछ ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं की सकती है। इसके प्रीवियस मॉडल के जरिए देखा जाए। तो इसमें 12GB RAM की प्राइमरी स्टोरेज देखी जा सकती है। वहीं सेकेंडरी स्टोरेज को 256GB तक पाया जा सकता है। यह ऑफिशियल नही है। लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है।
Read More News Article Related Story
Vivo T3 Ultra 5G में 6.78 इंच की 3D Curved AMOLED Display को देखा जा सकता है। 120Hz की रिफ्रेशमेंट रेट के साथ साथ HRD10+ और 4500+ की Peak Value Brightness भी देखने को मिल सकती है। इसकी Peak Brightness वैल्यू को अधिक महत्व से प्रोवाइड किया जा सकता है।
Blue Techker Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
Thinker Pedia I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!
Thinker Pedia very informative articles or reviews at this time.