Newsrepublic24

best electric scooter in india 2024
Technology

इलैक्ट्रिक स्कूटी की दुनिया में ather 450X Gen 4 ने मचाया धमाल। कम दामों और आसान किस्तों में ले जाओ घर।

ather 450X Gen 4: इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते आज के दौर में आम लोग पेट्रोल डीजल और सीएनजी के वाहनों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख मोड़ रहे है। क्योंकि इनको आसान से अफोर्डेबल प्राइस में अपने घर लाया जा सकता है।

IIT BANGLORE ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी Ather 450X Gen4 को मार्केट में उतारा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटी काम दामों में अधिक फायदे गिना रही है। काफी मजबूत एल्यूमिनियम और हार्ड प्लास्टिक से इसकी बॉडी को बनाया गया है।

Basic Information, ather 450X Gen 4

कंपनी द्वारा ather 450X Gen 4 इलेक्ट्रिक स्कूटी की सर्टिफाइड रेंज 150 किमी बताई गई है । Ather 450X Gen4 3.7 KWh की बैटरी और लिथियम आयन बैटरी है। यह 6.36 घंटे में 80% और 8.36 घंटे में 100% चार्ज हो सकता है। और यह 350 W चार्जर के साथ आता है जिसे किसी भी 5 A सॉकेट में प्लग किया जा सकता है। Ather 450X Gen4 इलेक्ट्रिक स्कूटी अपनी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 2.9 यूनिट बिजली का उपभोग करती है।

 

Ather 450X Gen4 Price

ather 450X Gen 4 इलेक्ट्रिक स्कूटी को खासतौर पर इंडिया के आम जनता के लिए ही मार्केट में उतारा गया है। Ather 450X Gen4 की मार्केट प्राइस 1 लाख 70 हजार है। इसको आम लोगबाड़ी आसान किस्तों के साथ अपने घर ले जा सके है। इसकी स्टार्टिंग EMI Cost 5,891/per month है। जो वास्तविक रूप से एक आसान किस्त साबित हो सकती है। जिसे आम जनता भर सकती है।

ather 450X Gen 4

 

Ather 450X Gen4 की Speed Range 90Km/h तक है। लाईट वेट के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड रेंज काफी अधिक सुरक्षित हो सकती है। क्योंकि अधिक स्पीड रेंज हल्के वाहन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

 

Ather 450X Gen4 में 3.7 kWh की बैटरी और लिथियम आयन बैटरी ऑफर की जा रही है। इस बैटरी की रेंज 150 किलोमीटर है। मतलब Ather 450X Gen4 को एकबार फुल चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की दूरी को आसानी से कर सकती है।

 

Ather में Tubeless tyre को दिया जा रहा है। जो विशेष स्तिथि में टायर को पंचर होने पर भी काफी दूरी को आसानी से कवर कर सकती है।

 

Ather 450X Gen4 में 7 इंच की TFT Touchscreen Display प्रोवाइड की जा रही है। इसमें व्हीकल की स्पीड रेंज, कवर डिस्टेंस के साथ Turn नेविगेशन और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी ऑफर किया जा रहा है। जिससे चालक को ड्राइव के साथ साथ इन फीचर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

 

ather 450X Gen 4

 

ather 450X Gen 4 में LED Indicators और LED Reflactor Based Headlight मिलते है। जो इसकी डिजाइन और लुक को बहुत ही आकर्षक बना देती है। इसका डिफरेंट कलर combination भी इसकी लुक में चार चांद लगा देता है। इस फीचर में इसकी कंपटीशन सीधे ओला की स्कूटी से होती है।

 

Read More News Realated You 

 

इसके Orange colour के Rear Monosac Suspension ड्राइव को बहुत ही ज्यादा आसान बना देता है। इसका सबसे ज्यादा प्रयोग वहा होगा जहां सड़क बहुत ही खराब हो। ब्रेकर की स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है।

 

Ather 450X Gen 4 Bluetooth Connectivity भी मिल रही है। जिससे आप इमरजेंसी स्तिथि में ड्राइव के समय कॉल पर आसानी से बात कर सकते है। कॉलिंग के साथ आप bluetooth connectivity से Music का भी आनन्द उठा सकते है।

 

इसके साथ ही Front Side Charging Shocket भी प्रोवाइड की जाती है। जिससे आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते है। Ather 450X Gen 4 में फ्रंट चार्जिंग शॉकेट को दिया जा रहा है। इसके द्वारा 4.5 hour में मोबाइल फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है।

ather 450X Gen 4

Ather 450X Gen3 और Gen4 में क्या अंतर है?

ज्यादा कुछ नही बल्कि बैटरी के वजन में अंतर है। कम्पनी ने बैटरी के इंटरनल कंपोनेंट में बदलाव किया है। यह लगभग 15% भारी है। मौजूदा 450x जनरेशन 3 में 3.66 KWh बैटरी से 3.2 KWh मिलता है। Ather 450X Gen 4 में 3.7 KWh की प्रोवाइड किया जा रहा है।

Ola और Ather में से कौन बेहतर है?

Ather 450X Gen4 की रेंज 150 किलोमीटर है और ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो की रेंज 195 किलोमीटर/चार्ज तक है। Ather 450X Gen4 को 6 रंगों मे ऑफर किया जा रहा है। जबकि Ola S1 प्रो 5 रंगों में आता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I look forward to sharing my 5 years news content writing talent with my followers. I always feel privileged to share my knowledge with others. Yogesh is always committed to providing news content on newsrepublic24 as quickly as possible and with 100 percent accuracy. Newsrepublic24 channel belongs to everyone and not just one channel.