उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है हर महीने 40 हजार रूपए कमाने का मौका। इस Chief Minister Tourism Fellowship Scheme के माध्यम से। आज है Last Date,, Apply Here।
उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है हर महीने 40 हजार रूपए कमाने का मौका। इस योजना के माध्यम से। आज ही करे ऑनलाइन आवेदन।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही अगस्त के महीने में Chief Minister Tourism Fellowship नाम से एक योजना को लॉन्च किया था। जिसमे उत्तर प्रदेश की टूरिज्म डिपार्टमेंट को बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश के टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह ने इस योजना का अनावरण किया था।
8 अगस्त को इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हुए थे। और यह ऑनलाइन 31 अगस्त तक चलनी है। मतलब आज रात 12 बजे तक यह योजना आपकी हो सकती है। तो अभी जाएं इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Tourism.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करे।
क्या योग्यता है।
जो कैंडिडेट इस योजना का लाभ उठाना चाहते है। उनकी उम्र अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें न्यूनतम उम्र का कोई जिक्र नहीं किया गया है। और साथ एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन पूर्ण हो चुकी हो।
अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में बताए हुए किसी भी क्षेत्र में वर्क अनुभव होना चाहिए तथा बी.बी.ए./बी.ए./एम.ए./एम.फिल/पी.एच.डी. पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन, एम.बी.ए.- आतिथ्य पर्यटन एवं यात्रा, पी.जी. डिप्लोमा यात्रा एवं पर्यटन, आतिथ्य- यात्रा एवं पर्यटन, आतिथ्य, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री/डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी।
कैंडीडेट को एम.एस.-वर्ड/एम.एस.-एक्सेल/एम.एस.-पावर प्वाइंट/विंडोज का ज्ञान होना चाहिए। कैंडीडेट के लिए क्षेत्र में काम करने के लिए इच्छुक होना अनिवार्य है। हिंदी (देवनागरी लिपि में लिखित) और अंग्रेजी भाषा दोनों में अनुभव आवश्यक है।
कितनी सैलरी होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई Chief Minister Tourism Fellowship योजना के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपए तक धनराशि दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह योजना सिर्फ एक साल तक बाध्य रहेगी। और आपके कार्य की परफॉर्मेंस के आधार पर एक साल आगे भी इसको बढ़ाया जा सकता है।
Chief Minister Tourism Fellowship Scheme का उद्देश्य।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में टूरिज्म डिपार्टमेंट को सख्त बनाकर कर उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देना। साथ ही उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगो में जागरूकता करना। पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा ध्यान आकर्षित करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य हो सकता है।
allegheny county real estate This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
allegheny county real estate I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
allegheny county real estate I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.