वीर सावरकर पर PM मोदी का एक बयान सामने निकल कर आया है। उन्होंने वीर सावरकर जी को अपशब्द बोलने वाले लोगो पर तंज कसा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कुछ लोग महाराष्ट्र की माटी के लाल, मां भारती के वीर सपूत वीर सावरकर को गालियां देते रहते हैं।
गालियां देने के बाद उन लोगों ने आजतक माफी नहीं मांगी, उल्टा वीर सावरकर के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ने चले गए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवा जी महाराज से मांगी माफी। हमारी माताओं-बहनों के सामर्थ्य को बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने में महाराष्ट्र आज देश को एक नई दिशा दिखा रहा है। – पीएम नरेंद्र मोदी
https://x.com/narendramodi/status/1829469679884411069?t=rxbW2-n6rBZe2st2npoirg&s=19
इतने बड़े महान सपूत का अपमान कर के जिन्हें पश्चाताप नहीं होता है, महाराष्ट्र की जनता ऐसे लोगों के संस्कार जान ले।
मैंने महाराष्ट्र की धरती पर आते ही प्रतिमा टूटने के लिए मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगी। महाराष्ट्र की धरती पर आते ही आज मैंने सबसे पहले मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में सिर झुकाकर क्षमा मांगी। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, उसके लिए मैं उनसे भी क्षमा मांगता हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज को पूजते हैं।
आपको बता दे कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवा जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था। और हाल ही में तेज हवाओं के कारण मजबूती के साथ बनाई शिवा जी महाराज की प्रतिमा टूट गई है।
प्रतिमा के टूटने राजनीति में गर्मा गर्म बहस छिड़ गई है। विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर घोटाले का आरोप लगाया। वही प्रतिमा टूटने पर शिवा जी महाराज और महाराष्ट्र के लोगो से माफी मांगने की मांग की है।
1 COMMENTS