भारत में इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 व्यक्ति 

विराट कोहली इसमें पहले स्थान पर आते है। क्योंकि इनके इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स है।

प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 91.8M followers है। और वह दूसरे स्थान पर है।

अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर ने पीएम मोदी को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इनके 91.4M followers है।

पीएम नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय नेता है। इनके इंस्टाग्राम पर 91.3M followers है। पिछले कुछ सालों में इनके फॉलोअर्स की काफी बढ़त हुई है।

आज के दौर में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को ज्यादातर लोग जानते होगे जिनके इंस्टाग्राम पर 85.1M followers है।

कैटरीना कैफ के इंस्टाग्रम पर 80.4M followers हैं। इसके साथ ही वह विक्की कौशल की वाइफ है।

दीपिका पादुकोण इसकी लिस्ट में सातवे स्थान पर है। जिनके इंस्टाग्राम पर 79.8M followers हैं। 

नेहा कक्कड़ एक फेमस सिंगर है । इनके इंस्टाग्राम पर 78.7M followers हैं। 

उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 73 मिलियन फॉलोअर्स है। जो इसके साथ ही नौवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 की लिस्ट में जैकलीन फर्नाडीज है। जिनके इंस्टाग्राम पर 70.5मिलियन followers हैं। यह इंडियन एक्ट्रेस के साथ ही  यूट्यूब पर ब्लॉग अपलोड करती हैं।