Newsrepublic24

Img 20240826 125048
Technology

Quest3s Headset: Meta ने अपने आगमी Headset को लॉन्च करने का किया अनाउंसमेंट जाने कब होगा लॉन्च।

Quest3s Headset : Meta ने हाल ही अपने एक नए Headset को लॉन्च करने को लेकर एक अनाउंसमेंट किया है। Meta अपने Quest3 के आगामी वर्जन को लॉन्च करने जा रहा है। Meta Quest3 के आगामी मॉडल Queste3s को सितंबर में होने वाली इवेंट में लॉन्च करने जा रहे है।

अगले महीने 25/26 सितंबर को होने जा रही Event में Meta Quest3 के आगामी ब्रांड Quest3s को लॉन्च करने जा रहे है। आपको बता दे Quest3 हेडसेट को meta ने इसी साल के पिछले महीने जून में लॉन्च किया था। जो मार्केट में यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

Meta ने अपने आगमी Quest3s हेडसेट को काफी अफोर्डेबल प्राइस में मार्केट में उतारने को लेकर अनाउंस किया है। ऐसा इसी लिए भी क्योंकि Quest3s को कंट्रोलर और हेडसेट को अलग अलग बेचने को लेकर कहा गया है। जो कि आमतौर पर Quest3 हेडसेट की प्राइस के लगभग बराबर है।

Quest3s Headset की कीमत क्या होगी।

बकौल Quest3 Headset की कीमत, Quest3s की कीमत 38,999 रुपए से कम ही होगी। क्योंकि Quest3 हेडसेट की इंडियन मार्केट में कीमत 38,999 रुपए है। और Meta ने हाल ही रिपोर्ट में बताया है, कि वह अपने आगमी Quest3s हेडसेट की कीमत काफी कम रखेगा। तो यह इस प्राइस के आस पास ही हो सकता है। लेकिन अभी हम इसकी कीमत को कोई सही सही अनुमान नहीं लगा सकते है।

Meta ने अपने Quest pro को भी मार्केट में उतारा था। लेकिन मेटा ने 2023 में quest pro के उत्पादन को रोक दिया था। क्योंकि मार्केट में Quest pro की poor reviews ने इसके ग्राहकों की खरीद पर काफी अधिक असर डाला था। इसके ग्राहकों ने meta Quest pro headset को Poor reviews दिए थे। इसलिए poor reviews और low sale के चलते meta को इसका उत्पादन रोकना पड़ा।

Quest3S Headset

बकौल Meta, 2027 में “La Jolla” नाम से एक नया हेडसेट को लॉन्च करेगा। खबरों के मुताबिक इसी मॉडल पर काम बंद है। मेटा की टीम Vision pro और आगमी Quest3s के रिव्यू का इंतजार कर रही है। इनके पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद ही इस मॉडल पर काम किया जाएगा। इसमें “Micro Organic Light-Emitting Diode” ( Micro OLED Display ) feature भी ऑफर किया जाएगा जो इसकी विजन फीचर को एडवांस्ड बनाएगा।

Read More :   News Realated to your life line

Meta ने हाल ही की रिपोर्ट में खुलासा किया है। कि वह ORION नाम से Augmented Reality glasses (AR Glasses) को भी लॉन्च करेगा। यह Wearable glass Ray Ban Meta Smart Glass Technology पर काम करेगा। AR Glasses आमतौर पर Computer Generated Images (CGI) को सीधे रेटिना पर तथा आंख के सामने लगभग 2 सेमी की दूरी पर देखने के लिए Near Eye Display (NED) तकनीक का उपयोग करते हैं।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Avatar Of Yogesh
I look forward to sharing my 5 years news content writing talent with my followers. I always feel privileged to share my knowledge with others. Yogesh is always committed to providing news content on newsrepublic24 as quickly as possible and with 100 percent accuracy. Newsrepublic24 channel belongs to everyone and not just one channel.