Newsrepublic24

Weather
Uncategorized

IMD ने Weather को लेकर इन शहरो में जारी किया हाई रेड अलर्ट। विदर्भ में बाड़ की बड़ी आशंका। 

Weather Update: गुजरात में आए ASNA तूफान को लेकर भारत के अन्य राज्य में भी इसकी दहशत फैल चुकी है। आपको बता दे कि अभी हाल में गुजरात आए तूफान में कुछ राहत देखने को मिली है। ASNA तूफान अरब सागर से होते हुए पश्चिम की और बाद रहा है। इस तूफान ने गुजरात में काफी तबाई मचाई हुई थी। लेकिन हाल ही में यह कमजोर हो चुका है। आज सुबह से ही इसकी रफ्तार में कुछ कमी देखने को मिली है।

 

Uttar Pradesh Weather News

आईएमडी के पूर्वानुमान को लेकर बताया जा रहा है। कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, और बिहार में अभी बदल छाए रहेंगे। हालांकि यह छोटी छोटी बूंदों की बारिश की में बदलते हुए देखा जा सकता है लेकिन अगले 24 घण्टे तक यह काले बादलों का शाया देखने को मिल सकता है।

 

उत्तर प्रदेश के अधिकतर शहर जैसे आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंद शहर आदि में दिन में बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ 60% तक बारिश की संभावना है। वही आज का दिन का तापमान 32°C तक हो सकता है। और रात के तापमान की बात करे तो यह घटकर 27°C तक आ सकता है।

 

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटो तक उत्तर प्रदेश के इन शहरों में weather और भी खराब हो सकता है। कल 3 सितंबर को बारिश की संभावना और भी कई ज्यादा हो सकती है।

 

वही भारत के पूर्वी तटीय राज्य जिसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरीय तमिलनाडु में अगले 24 घण्टे भारी बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट में मुताबिक दक्षिण भारत में बाड़ के कारण अब तक 20 लोगो की मौत होने का दावा किया गया है। और अभी अगले 24 घंटा तक लोगो को घर ना निकलने और सावधान रहने को कहा जा रहा है।

 

 

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की वजह से भारतीय पूर्वी तटीय राज्य को अगले 24 घंटो तक भारी बारिश और बाड़ के संकट से होकर गुजरना पड़ सकता है। इसके साथ ही पूर्वी महाराष्ट्र, केरला के तटीय क्षेत्रों, पूर्वी कर्नाटक, पूर्वी छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। और समुंद्र के किनारे, नदियों के पास ना रहने का अलर्ट दिया जा चुका है।

Weather
Image Source Google/ अगले 24 में हो सकती तेज बारिश।

2 सितंबर की आईएमडी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के विदर्भ में हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विधर्भ में अगले 48 घण्टे में तेज बारिश हो सकती है। पूरे भारत में सिर्फ महाराष्ट्र के विदर्भ में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

 

GUJRAT WEATHER NEWS 

गुजरात में आए ASNA तूफान को लेकर भारत के अन्य राज्य में भी इसकी दहशत फैल चुकी है। आपको बता दे कि अभी हाल में गुजरात आए तूफान में कुछ राहत देखने को मिली है।

 

ASNA तूफान अरब सागर से होते हुए पश्चिम की और बाद रहा है। इस तूफान ने गुजरात में काफी तबाई मचाई हुई थी। लेकिन हाल ही में यह कमजोर हो चुका है। आज सुबह से ही इसकी रफ्तार में कुछ कमी देखने को मिली है।

 

अभी भारत के गुजरात की स्तिथि में काफी राहत देखने को मिली है। हाल ही में गुजरात में आए तूफान ने काफी तबाही की थी। लेकिन अभी इस तूफान का अरब सागर की तरफ जाना यह संकेत देता है। की गुजरात में अभी राहत के दिन है।

गुजरात में ASNA तूफान से अभी 15 लोगो की मौत होने का दावा किया है वही लगभग 2300 से अधिक लोगो बाड़ में फसे होने से बचाया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुजरात में पहली बार इस बाड़ का सामना करने की बात कही जा रही है। इससे पहले इतना अधिक पानी गुजरात में नही देखा गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Avatar Of Yogesh
I look forward to sharing my 5 years news content writing talent with my followers. I always feel privileged to share my knowledge with others. Yogesh is always committed to providing news content on newsrepublic24 as quickly as possible and with 100 percent accuracy. Newsrepublic24 channel belongs to everyone and not just one channel.