BREAKING NEWS : कौन है, कपिल कोमिरेड्डी। जिन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार को कहा – देश पर विपत्ति।
नेता विपक्ष राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर सत्ता पार्टी या भारतीय जनता पार्टी ने कई मुद्दों पर घेर रही है। और साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल या सहयोगी लोग भी राहुल गांधी की बातो को उलट पलट कर सामने रख रहे है।
कौन है, कपिल कोमिरेड्डी।
इसी बीच भारतीय लेखक कपिल कोमिरेड्डी ने राहुल गांधी और उनके परिवार को देश के लिए विपत्ति बताया है। कपिल कोमिरेडी एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक है, इन्होंने प्रसिद्ध किताब Malevolent Republic: A Short History Of The New India लिखी है। जिसको लेकर यह काफी चर्चा में रहते है, और अभी हाल ही में इन्होंने अपने X अकाउंट राहुल गांधी और उनकी फैमिली को कुछ आपत्तिजनक बातें भी कही गई है।
कपिल कोमिरेड्डी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका में राहुल गांधी ने यह साबित करने से कहीं ज़्यादा किया कि वे मोदी के रक्षक हैं। उन्होंने हमें एक बार फिर याद दिलाया कि वे और उनका परिवार भारत के लिए एक विपत्ति हैं।”
https://x.com/kapskom/status/1834139852155314393?t=iRCXjP1V8av43rRlkC_x8A&s=19
यह पहली बार नहीं है, कि कपिल कोमिरेड्डी ने राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी को देश विरोधी बताया है। जब उनके X अकाउंट को बारीकी से जांच किया तो पाया गया कि लेखक कपिल कोमिरेड्डी पहले भी कांग्रेस को भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार, निरंकुश सरकार के तौर पर पेश किया है।
कपिल ने सैम पित्रोदा पर कुछ आरोपों का झोका दिया है, “अगर कांग्रेस वास्तव में लोकतांत्रिक पार्टी होती, तो सैम पित्रोदा एक नगण्य होते। पित्रोदा और उनके शिष्य के मुंह से निकलने वाली सारी ऊंची-ऊंची बातें दिखावटी हैं। निरंकुशता ही उनके अस्तित्व की शर्त है।”
https://x.com/kapskom/status/1833024134533546057?t=1qLejdP3fo0p2ss5vWHRAw&s=19
“कांग्रेस कैसे काम करती है। मणिशंकर अय्यर, एक धर्मनिरपेक्ष देशभक्त, अवांछित व्यक्ति है। अमरिंदर सिंह, जिन्होंने भारत के लिए खून बहाया, उन्हें उनके भाई-बहनों द्वारा अपमानित किया गया और बाहर निकाल दिया गया। शशि थरूर को लोकतांत्रिक होने के कारण सताया जाता है। पित्रोदा- जिन्होंने अपनी राष्ट्रीयता त्याग दी और जिनके पास देने के लिए कुछ नहीं है- फलते-फूलते हैं।”
https://x.com/kapskom/status/1833027253300580514?t=9758fKR3Vuu3qi3fGDn9Hw&s=19
भ्रष्टाचार- जो हमेशा से भारतीय जीवन का एक गंभीर तथ्य रहा है- हमारे स्वर्णिम युग में चरम पर पहुंच गया है। मैं एक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को जानता हूं जो व्यक्तिगत “स्वास्थ्य निगरानी” कार्यक्रम पर प्रति वर्ष 60 लाख रुपये खर्च करता है। इस बीच, उनके राज्य का मुख्य सरकारी अस्पताल एक सेप्टिक टैंक है।
https://x.com/kapskom/status/1833027253300580514?t=9758fKR3Vuu3qi3fGDn9Hw&s=19
जब कपिल कोमिरेड्डी की किताब, इंटरव्यू और उनके विचारों को करीब से परखा गया तो पाया कि लेखक कपिल कोमिरेड्डी शुरूआत से ही कांग्रेस पार्टी की नीति और उसके कार्य प्रणाली से काफी अलग है। कपिल की सोच धार्मिक प्रवत्ति की है। उनकी किताब Malevolent Republic में भी उनकी इस धार्मिक सोच या एक तरफा हिंदू धर्म को समर्पित करने की सोच को देखा जा सकता है।
Read More News Article। Bajaj Housing Ipo
लेखक कपिल ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को नव भारत का राजदूत बताया है। कपिल ने 2014 से अब तक हुए विकास को पूर्व प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह या कांग्रेस पार्टी के 70 के कार्यकाल में हुए विकास से अधिक बताया है। इनके इंटरव्यू में देखा जा सकता है, कि लेखक कपिल कोमिरेड्डी पीएम नरेंद्र मोदी की नीति और उनके कार्यों को लेकर काफी संतुष्ट है।
Blue Techker Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
Thinker Pedia Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
Thinker Pedia This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
Blue Techker naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.