बस्तर के किसान-कवि के सम्मान में ‘प्रेस क्लब मुंबई’ में काव्य संध्या

0
372

 

प्रेस क्लब मुंबई में जब गूंज उठा मैं बस्तर बोल रहा हूं का स्वर,,करतल ध्वनि से हुआ स्वागत,

गुरु पूर्णिमा पर सुधा साहित्य सामाजिक संस्था द्वारा रजनी साहू की पुस्तक “सत्यम शिवम् सुंदरम” का मुंबई प्रेस क्लब में भव्य लोकार्पण

पर्यावरण मित्र “मैं बस्तर बोल रहा हूॅं ” के रचनाकार जनकवि समारोह अघ्यक्ष डॉ. राजाराम त्रिपाठी के सम्मान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर काव्यसंध्या का आयोजन मुंबई प्रेस क्लब में संपन्न हुआ ।
रचनाकार रजनी साहू सत्यम् शिवम् सुंदरम् पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष डॉ. राजाराम त्रिपाठी बस्तर से आये थे । मुख्य अतिथि डॉ. रमेश यादव, विशेष अतिथि – अरविंद शर्मा ‘राही’, अनंत श्रीमाली, प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’, आमंत्रित कविगण -डॉ.मुकेश गौतम , डॉ. वर्षा सिंह, रितु भंसाली,जे.पी. सहारनपुरी , मार्गदर्शक -सीमा ठाकुर, विशेष सलाहकार छत्रसाल साहू, मंच संचालक की भूमिका में अश्वनी ‘उम्मीद’ उपस्थित थे । देश के जाने माने किसान नेता, पर्यावरण विद, हरित योद्धा डॉ राजाराम त्रिपाठी का परिचय वरिष्ठ पत्रकार कवि अरविंद राही ने दिया। डॉ राजाराम त्रिपाठी ने अध्यक्ष की आसंदी से रचनाकार रजनी साहू को उनके नये कविता संग्रह के विमोचन की बधाई देते हुए कहा कि इनकी कविताओं में जीवन दर्शन के साथ ही मिट्टी की सोंधी खुशबू महसूस की जा सकती है।

पुस्तक पर डॉ.राजाराम त्रिपाठी के अलावा ,डॉ.रमेश यादव ,अरविंद शर्मा ‘राही,अनंत श्रीमाली, प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ अपना वक्तव्य दिया ।
दिल्ली से प्रकाशित जनजातीय सरोकारों की मासिक पत्रिका ककसाड़ का जुलाई अंक का उसके संपादक डॉ. राजाराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में विमोचन का सौभाग्य भी मंच को प्राप्त हुआ । दैनिक भास्कर के मुंबई ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ‘ कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार हरगोविंद विश्वकर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

द्वितीय सत्र में राजाराम त्रिपाठी जी की लोकप्रिय कविता “मैं बस्तर बोल रहा हूं ” से काव्य संध्या का शुभारंभ हुआ।
उसके बाद प्रमोद कुमार कुश तनहा ने अपनी ह्दय स्पर्शी गजल और गीत सुनाए । टीवी का प्रसिद्ध शो “वाह वाह क्या बात है”के संमव्यक डॉ. मुकेश गौतम के हास्य रस से सभा कक्ष ठहाकों से गूँज उठा । डॉ. वर्षा सिंह ने मुक्तक ,दोहे ,सुंदर गीत सुनाए ।अश्वनी उम्मीद ने अपनी हिंदी की गजल और कविताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया ।सीमा ठाकुर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई । रजनी साहू ने क्षणिकाएँ और अपनी अतुकांत कविताएँ पढ़ी ।नवोदित कवयित्री रितु भंसाली ने कविता के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुति दी ।

आमंत्रित कवि गणों ने विविध विधाओं और सभी काव्य रस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी ने संस्था अध्यक्ष रजनी साहू ‘सुधा’जी को बहुत -बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाऍं दी ।
मुसलाधार बारिश के बाद भी समारोह अध्यक्ष, सभी अतिथियों और श्रोताओं का सुधा साहित्य के संस्थापक संरक्षक छत्रसाल साहू ने सभी का ह्दय से आभार प्रकट किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here