बैंक अधिकारी भी “ऑस्ट्रेलियन टीक तथा काली मिर्च की खेती के फायदे देखकर हुए मुरीद,

0
239

अब बैंक अधिकारी खुद भी लगाएंगे “ऑस्ट्रेलियन टीक तथा काली मिर्च” और अन्य किसानों को भी देंगे बढ़ावा,

मध्यप्रदेश से सेंट्रल बैंक,केनरा बैंक, यूनियन बैंक के अधिकारियों एवं कृषिविस्तार अधिकारियो का दल पहुंचा “मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म कोंडागांव,

“उच्च लाभदायक बहुस्तरीय खेती (उलाबखे)” कोंडागांव माडल का किया निरीक्षण,

मध्य प्रदेश के के युवा कृषि विशेषज्ञ, बैंक अधिकारियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज “मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एवं रिसर्च सेंटर” चिखलपुटी, कोंडागांव बस्तर का भ्रमण किया। इस दल में श्री आईविवेक किरणपुरे अधिकारी: केनरा बैंक ,संजीव डोंगरे अधिकारी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अरविन्द उइके”जल” एनजीओ कॉर्डिनेटर, दिलीप कावड़े कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधि गण शामिल थे। उनके द्वारा ग्राम चिकल पुटी स्थित जैविक पद्धति से की जा रही वनऔषधियों की खेती का निरीक्षण तथा फार्म भ्रमण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह दल मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलियन टीक तथा काली मिर्च के साथ स्टीविया,सफेद मूसली हल्दी, की मिश्रित खेती के देश के प्रसिद्ध ” उच्च लाभदायक बहु स्तरीय खेती (उलाबखे) के कोंडागांव माडल को देखने तथा समझने के उद्देश्य से पधारे थे। सभी ने इस अनूठी पद्धति की खेती को देखने के बाद मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा कहा कि वह अपने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों के दल को लेकर पुनः इस अनूठे हर्बल फार्म पर आकर देखने, सीखने की सलाह देंगे। बैंक अधिकारियों के दल के द्वारा ऑस्ट्रेलियन टीक के पेड़ों पर लगी हुई काली मिर्च की खड़ी फसल का मौके पर ही आकलन किया गया तथा इससे होने वाली आमदनी की गणना की गई। इनको ऑस्ट्रेलियन टीक तथा काली मिर्च की खेती की सरलता तथा इसमें बिना झंझट का होने वाला फायदा बहुत ज्यादा पसंद आया ।*बैंक अधिकारियों ने कहा कि वे अब खुद भी लगाएंगे ऑस्ट्रेलियन टीक तथा काली मिर्च और अंचल के अन्य किसानों को भी इसकी खेती के लिए बढ़ावा भी देंगे,* मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के निदेशक अनुराग त्रिपाठी तथा महिला समूह की प्रमुख जसमती नेताम, तथा शंकर नाग के द्वारा अतिथियों को कोंडागांव के “उलाबखे-माडल” के बारे में खेतों पर ही सभी जानकारियां प्रदान की गई। फार्म भ्रमण के उपरांत मां दंतेश्वरी हर्बल परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी के द्वारा सभी अतिथियों को जनजातीय संस्कृति कला तथा साहित्य कि दिल्ली से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “ककसाड़” का नवीनतम अंक भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में अनुराग त्रिपाठी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

अपूर्वा त्रिपाठी,
 9425258105
 मां दंतेश्वरी हर्बल समूह, छत्तीसगढ़
 ईमेल : mdhorganic@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here