class="post-template-default single single-post postid-584 single-format-standard custom-background wp-custom-logo" id="top">

Newsrepublic24

Samsung New 5G Smartphone
Technology

Samsung New 5G Smartphone: 300MP कैमरा और 24GB रैम के साथ लॉन्च, अब आईफोन को मिलेगी कड़ी टक्कर 

 

सैमसंग के S सीरीज, A सीरीज, F सीरीज, M सीरीज, फोल्ड और फ्लिप सीरीज काफी पॉपुलर सीरीज है। इसी तरह सैमसंग ने A सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A36 5G लॉन्च करने का फैसला लिया है। आपको बता दे सैमसंग ने कुछ महीने पहले Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था। अब सैमसंग में इसका नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला लिया है। तो आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट को देखते है। कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग काफी पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।

 

कीमत और ईएमआई प्लान

 

बात करें कीमत की तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये से लेकर 24,999 रुपये के आसपास हो सकती है। इसके अलावा अगर आप इस स्मार्टफोन को पहले सेल के दौरान खरीदने है तो आपको बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई प्लान के साथ भी खरीद सकते है।

Samsung New 5G Smartphone
Samsung New 5G Smartphone

दमदार डिस्प्ले

 

सबसे पहले बात करें डिस्प्ले की तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2700 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही इया स्मार्टफोन में हमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

 

 

कैमरा सेटअप

 

बात करें कैमरा सेटअप तो Samsung Galaxy A36 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 300 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है।

 

 

 

बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

बात करें बैटरी के तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा। जिसे आप इस स्मार्टफोन मात्र 16 मिनट फुल चार्ज कर सकते है और एक बार फुल चार्ज करने पर दिन भर तक बिना परेशान के चला सकते है।

 

Read more articles Samsung A36 Galaxy

रैम और स्टोरेज

 

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को आप तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इसमें 12GB रैम + 128GB स्टोरेज 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 24GB रैम + 512GB  स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Avatar Of Yogesh
I look forward to sharing my 5 years news content writing talent with my followers. I always feel privileged to share my knowledge with others. Yogesh is always committed to providing news content on newsrepublic24 as quickly as possible and with 100 percent accuracy. Newsrepublic24 channel belongs to everyone and not just one channel.