बदलापुर रेप केस: भारत में रेप केस का मामला यूं तो थमने का नाम ही नही ले रहा है। भारत सरकार को इसके लिए कड़े नियम और बहुत से उच्च स्तर के कदम उठाने चाहिए। नही तो यह रेप केस महिलाओं और छोटी लड़कियों के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकते है। यह समाज को अंदर से बहुत ही खोखला कर देता है।
बदलापुर रेप केस
अभी हाल ही में महाराष्ट्र के थाने के बदलापुर से एक नया रेप cse सामने आया है। जिसमे स्कूल स्वीपर ने 4 साल की 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके चलते लोकल लोगो ने इसका विरोध प्रदर्शन किया।
जिस स्कूल में सफाई कर्मचारी ने रेप केस को अंजाम दिया इस स्कूल को लोकल पब्लिक ने तोड़ डालने की कोशिश की साथ ही में स्कूल गेट को भी काफी क्षति हुई है। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने स्कूल के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को बंद कर दिया है।
खबरों के मुताबिक यह घटना 12 अगस्त की है। जब स्कूल में सफाई का काम करने वाले 23 साल के अक्षय शिंदे नाम के व्यक्ति ने स्कूल की टॉयलेट में इस दुष्कर्म को अंजाम दिया। लेकिन उस समय इस बात का खुलासा नहीं हो सका।
16 अगस्त को पीड़ित लड़की में से एक बच्ची को कुछ शरारिक समस्या हुई जिसके चलते इस बात का खुलासा हो सका। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने माता पिता पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे।
बकौल पीड़ित परिवार पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा एफआईआर करने में काफी देरी की गई। लगभग 12 घंटे बाद एफआईआर की गई। खबरों के मुताबिक 3 घंटे तक पीड़ित को हॉस्पिटल मे इंतजार करना पड़ा। जिसको लेकर आम लोगो में इस बात का गुस्सा फूटा और उन्होने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
सिंधे गुट के नेता वमन महापत्री का बयान
इसी घटना के बीच बीजेपी गठबंधन सिंधे गुट के नेता वमन महापत्री ने बहुत ही भद्दा बयान देकर एक बार फिर से राजनिति को गंदा कर दिया है।
बदलापुर की इस घटना को आम लोगो के सामने ला रही एक महिला पत्रकार को कुछ इस प्रकार कह कर आम लोगो को जवाब दिया है। उन्होने एक महिला पत्रकार से कहा कि आप तो इस प्रकार से रिपोर्टिंग कर रही है। जैसे यह बरदात आपके साथ हुई हो।
लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता आदित्य ठाकरे ने इस बात पर कड़ा आक्रोश जताया है।